विवादित गाँव माघी कोठीलवा में पुलिस की मौजूदगी में हुई पैमाइस
तहसील पडरौना के एसडीएम महात्मा सिंह के आदेश पर थाना जटहाबाजार की भारी भरकम फ़ोर्स के साथ लेखपाल अपने टीम के साथ माघी कोठीलवा ध्रुप सिंह के टोले पर पैमाइस करने पहुँची।
मिली जानकारी के अनुसार लम्बे समय से दो लोगो के बीच भूमि का विवाद चल रहा था जिसने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिवसाधिकारी थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार के समक्ष जलील पुत्र दरियाव व सुरेश राजभर पुत्र बिपत राजभर पता उपरोक्त भूमि का प्रकरण पेश हुआ दोनों के आपसी सहमति पर राजस्व अधिकारी एवं 3 लेखपाल द्वारा शांति पूर्ण ढंग से पुलिस अधिकारियों एवं वरिष्ठ सम्मानित जनता के उपस्थिति में पैमाइस की गई।
शांति पूर्ण ढंग से फिलहाल दोनों पक्ष ईमानदारी का परिचय दिया लेखपाल की पैमाइस को मानने को तैयार हुए और दोनों के बीच का विवाद आज हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो गया।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
रिपोर्टर :
शिब्बन निषाद,
जटहा बाजार कुशीनगर