मधुरिया पुलिस चौकी का जनसुनवाही कार्यालय का हुआ भव्य उद्धघाटन



पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा नवनिर्मित जनसुवाई कक्ष पुलिस चौकी मधुरिया का किया गया उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा आज दिनांक-13.06.2023 को जनसहयोग से थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रन्तर्गत मधुरिया  में स्थित पुलिस चौकी  में नवनिर्मित “जनसुवाई कक्ष” का आज भव्य उद्धघाटन कुशीनगर  पुलिस कप्तान धवल  जायसवाल द्वारा पुलिस चौकी मधुरिया का भव्य उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया।
पुलिस अधीक्षक  धवल  जायसवाल  ने स्थानीय जनसमूह के  सहयोग के लिए सभी व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए  कहा की फरियादियों  क़ो बैठने  के लिए अच्छी  व्यवस्था पिने के लिए  शुद्ध पानी  मिलेगी तत्पश्चात  पीड़ितों के समस्या का निदान त्वरित होगा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर सहित प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी, पीआरओ, मिडिया बन्धु  एवं थाना तुर्कपट्टी के पुलिस कर्मी व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने