दबंगों की दबंगई से दहला बांसगांव, निषाद समाज की महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट,


दबंगों की दबंगई से दहला बांसगांव, निषाद समाज की महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट,
मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में कानून-व्यवस्था पर सवाल
बांसगांव, गोरखपुर।
माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के थाना बांसगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संवार में दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के राजा यादव, सुग्रीव यादव, सन्नी यादव, रवि, भुआल, अजीत सहित दर्जनों समर्थकों ने निषाद समाज की महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, चानमति पत्नी कोइल निषाद की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर निषाद समाज की नाबालिग लड़कियां ममता और शिवांगी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। आरोप है कि दबंगों ने डंडों और लात-घूंसों से हमला किया, कपड़े फाड़े, पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा और घर में घुसकर बदतमीजी की।
घटना में एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना का महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अब बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस तरह की घटनाएं आखिर कब रुकेंगी और पीड़ितों को कब मिलेगा न्याय?
लोकेशन: बांसगांव, गोरखपुर
रिपोर्ट: टीपी सिंह / दिनेश चौहान


वीडियो मे महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो (वायरल)
प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने