सीसी टीवी कैमरा लगने से घटना पर लगेगा विराम :डा आशुतोष कुमार तिवारी
कसया थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहो पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए पुलिस कि पहल जारी,
(टीपी सिंह कुशीनगर )
ओम पात्रिका कुशीनगर
कुशीनगर जनपद मे आये दिन छोटे बड़े अपराध कि घटनाओ क़ो रोकने के लिए सरकार ने सज्ञान मे लिया है जिसको यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी क़ानून के आदेश पर प्रदेश के सभी जनपद के थानो के चर्चित विवादित गाँवों के चौक चौराहो पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए एस एचओ डा आशुतोष कुमार तिवारी ने कसया थाना क्षेत्र के गाँवों मे हो रहे घटनाओ क़ो रोकने के लिए पुलिस गाँव के प्रधान एवं सम्मानित लोगो के सहयोग से सीसी टीवी कैमरे लगवाने का जोर दिया।
बढ़ती घटना क़ो नियंत्रण के लिए कसया इंस्पेक्टर ने सभी थाना क्षेत्र के विवादित गाँवों के चौक चौराहे पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया।