कसया :थाना दिवस पर उमड़ी फरियादियों की भीड़
थाना दिवसाधिकारी के रूप में एसडीएम योगेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार सिंह, सीओ कुंदन कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर दिग्विजय राय।
तीन कानूनगो, तथा लेखपाल के मौजूदगी में भूमि विवाद, अतिक्रमण, एवं अन्य के शिकायती पत्र मिलने पर उनके समाधान के लिए टीम गठित कर मौक़े पर जाकर मामले का निस्तारण हेतु टीम भेजा गया।
आपको बता दे जनपद देवरिया की घटना को दृस्टिगत राज्य सरकार ने राजस्व टीम संघ पुलिस तीन को हर भूमि बिवाद में गुड दोष के आधार पर उनका निस्तारण के लिए आदेश दे दिया गया है आज शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना कसया में आयोजित हुई जिसमे काफी संख्या में फरियादि अपनी फरियाद लेकर उपस्थित हुए उनका प्रार्थना पत्र रजिस्टर करा कर दोनों पक्षो की बात सुनकर उसका निस्तारण करने में सारे राजस्व एवं पुलिस कर्मी व्यस्त दिखे।
Tags
कुशीनगर