थाना कसया परिसर में साइबर सेल की विशेष जागरूकता मीटिंग सम्पन्न ग्राम प्रधानों, महिलाओं व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


थाना कसया परिसर में साइबर सेल की विशेष जागरूकता मीटिंग सम्पन्न  ग्राम प्रधानों, महिलाओं व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

कसया/कुशीनगर।


कुशीनगर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर सीओ श्री जयंत यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को थाना कसया परिसर में विशेष साइबर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त, थानाध्यक्ष कसया श्री अभिनव मिश्रा, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सभासद, सम्भ्रांत नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ तथा महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।


साइबर सीओ श्री जयंत यादव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

साइबर सीओ जयंत यादव ने उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया—

  • बैंक खाते से पैसे कटते ही या संदिग्ध लेनदेन दिखने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें
  • साइबर अपराध होने पर पीड़ित मौखिक सूचना भी साइबर थाने को दे सकते हैं, जिस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है
  • समय पर सूचना देने से धन रिकवरी की संभावना कई गुना बढ़ जाती है
  • साइबर ठगी, फर्जी कस्टमर केयर नंबर, लिंक व कॉल से सतर्क रहें

साइबर प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त का मार्गदर्शन

इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त ने बताया कि—

  • ऑनलाइन भुगतान में विवाद होने पर 100% दोषी से धन वापस दिलाना ही साइबर अभियान का मुख्य उद्देश्य है
  • किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न करें
  • ओटीपी, पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल किसी भी स्थिति में साझा न करें
  • बच्चों, बुजुर्गों व ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक करना समय की आवश्यकता है

थानाध्यक्ष अभिनव मिश्रा की अपील

अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष श्री अभिनव मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से गांव-देहात तक फैल रहा है, इसलिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों से साइबर सुरक्षा के संदेश को अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से फैलाने की अपील की।


कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

गोष्ठी के अंत में अधिकारियों ने बताया कि कसया क्षेत्र को साइबर अपराधों से सुरक्षित बनाने हेतु ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

थाना कसया, कुशीनगर से — के. एन. साहनी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने