कप्तानगंज में पुरानी रंजिश को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव

कप्तानगंज में पुरानी रंजिश को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव,

तीन पुलिसकर्मी घायल, 16 आरोपी हिरासत में


कुशीनगर। थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम मठिया में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव में पीआरवी समेत पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया में एक पक्ष से ओमप्रकाश साहनी और दूसरे पक्ष से रामेश्वर साहनी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान ओमप्रकाश साहनी के परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही थी, तभी मौके पर मौजूद भीड़ अचानक उग्र हो गई और पुलिस बल पर पथराव कर दिया।

घटना में घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज भेजा गया। मामले में ओमप्रकाश साहनी तथा घायल पुलिसकर्मियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अब तक 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने बताया कि घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

रिपोर्ट : कमल निषाद
कप्तानगंज, कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने