रिश्तेदारी में गए परिवार के घर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और सामान की चोरी
फरेंसिक टीम पहुँची, पर सुराग अब तक शून्य
पीड़ित बोले—“न्याय कब मिलेगा?”**
देवरिया। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, मोहल्ला दानोपुर में स्थित मकान नंबर 49K के निवासी जयनारायण पुत्र बशिष्ठ के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और ताला तोड़कर घर का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार अभी तक सदमे में है।
पीड़ित जयनारायण के अनुसार 7 दिसंबर 2025 को उनके रिश्तेदारी में एक मृत्यु होने के कारण वे पूरा घर बंद कर गोरखपुर चले गए थे। घर के सभी कमरों और मुख्य गेट पर ताला बंद था।
8 दिसंबर 2025 को जब वे वापस लौटे तो सामने का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई—
दरवाजा टूटा था, कमरे अस्त-व्यस्त थे और सभी जेवरात, गहने, कीमती आभूषण, कपड़े और अन्य सामान चोरी हो चुके थे।
जयनारायण ने बताया कि अचानक हुए इस नुकसान से परिवार पर “मातम का बादल” छा गया है। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर फरेंसिक टीम, SOG, तथा सक्षम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। टीम ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया, परंतु अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भय और नाराज़गी का माहौल है। लोग रात में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है—
“बार-बार आश्वासन मिल रहा है पर खुलासा नहीं। आखिर हमें न्याय कब मिलेगा?”
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
देवरिया से — के. एन. साहनी की रिपोर्ट