विधायक खेल स्पर्धा का विधायक पी.एन. पाठक ने किया शुभारंभ



विधायक खेल स्पर्धा का विधायक पी.एन. पाठक ने किया शुभारंभ


(रिपोर्ट:केo एनoराय)

खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास — पी.एन. पाठक**

कसया, कुशीनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, कुशीनगर द्वारा आयोजित विधायक खेल स्पर्धा (विधानसभा कुशीनगर) का शुभारंभ शनिवार को कुशीनगर विधायक पी.एन. पाठक ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल तथा एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

विधायक श्री पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात विधायक द्वारा टी-शर्ट का विमोचन कर खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित की गईं एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आदित्य कुमार चंद ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत-सम्मान किया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

बुद्ध इंटर कॉलेज, कुशीनगर के खेल मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों को किया प्रेरित

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक पी.एन. पाठक ने कहा कि—

“भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही हैं। खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी भी आवश्यक है।”

उन्होंने युवाओं को जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक श्री पाठक ने भाला फेंक और क्रिकेट खेलकर स्वयं मैदान में उतरते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

प्रतियोगिता परिणाम

  • 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग):
    प्रथम – मनोहर गोंड
    द्वितीय – राजकुमार चौहान
    तृतीय – शमशाद अंसारी

  • 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग):
    प्रथम – करीना
    द्वितीय – सोनाली सिंह
    तृतीय – अनामिका शुक्ल

  • वॉलीबॉल:
    प्रथम – बुद्ध पीजी कॉलेज

  • भारोत्तोलन (बालिका वर्ग):
    निधि शर्मा, आर्या मणि त्रिपाठी — अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम

  • भारोत्तोलन (बालक वर्ग):
    विश्वनाथ शर्मा, दिव्यांशु गुप्ता — अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम

उपस्थित लोग

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय, रुद्र प्रकाश सिंह, सभासद सूर्यनाथ यादव, सीब्लू सिंह, दिनेश तिवारी, दिनेश गुप्ता, रामायण कुशवाहा, विवेक कुमार, शशी प्रभा, सरिता गुप्ता, डॉ. संजय सिंह, बीसी रामाश्रय कन्नौजिया, शेखावत, नथुनी, धर्मेंद्र कुमार, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने