घाघी नदी में डुबने से 20 बर्षीय किशोरी की मौत
कसया थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ निवासी एक किशोरी की गुरुवार को घाघी नदी में डुबने से मौत हो गई। सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहन मुसहर की लड़की कुमारी संझारी बगल में स्थित विजय कुशवाहा के ईट भट्ठे पर ईट की पथाई कर रहे अपने पिता के लिए दोपहर का भोजन लेकर ईट भट्ठे पर गयी थी और वहा पिता जब तक भोजन करते तब तक वह ईट की पथाई करने लगी पिता मोहन के भोजन के उपरांत मंझारी हाथ में लगे मिट्टी को धोने के लिए अपने पिता से कहकर बगल में बह रही घाघी नदी गयी जब काफी देर तक मंझारी नदी से वापस नहीं आयी तो लड़की के पिता को संदेह हुआ जिससे भट्ठे पर कार्य कर रहे अन्य लोगों के साथ नदी के तरफ पहुंचे जहा घंटो खोजबीन के बाद नदी में एक लाश तैरती दिखाई दी पास पहुंचने पर वह लाश मंझारी के रूप में पहचानी गई। ग्रामीणों का कहना था कि मंझारी के पिता बेटी के हाथ पीला करने के लिए लडका खोज रहे थे l
के0एन0 राय
कुशीनगर