कोहरवलिया कुबेरस्थान में कल होगा विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर

कोहरवलिया कुबेरस्थान में कल होगा विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर

बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त चश्मा, दंत व सामान्य रोगों का निःशुल्क उपचार

कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के कोहरवलिया कुबेरस्थान, पडरौना, कुशीनगर क्षेत्र में जनसेवा की भावना से ओत-प्रोत एक सराहनीय पहल के तहत दिनांक 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को बाबा कुबेरनाथ मंदिर प्रांगण, कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर में विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर को लेकर कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजित शिविर में बच्चों एवं 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही दांत एवं मुख से संबंधित सभी रोगों का निःशुल्क उपचार, तथा ब्लड प्रेशर, शुगर एवं सामान्य रोगों की जांच पूरी तरह मुफ्त की जाएगी, जिससे कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर के जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि
डॉ. विनोद कुमार सिंह (नेत्र परीक्षण अधिकारी, सरकारी अस्पताल कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर) रहेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में
डॉ. अनिल कुमार शर्मा (हड्डी, जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
अनुभवी चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जिनमें प्रमुख रूप से—
डॉ. अनुराग शर्मा (BAMS, PGDHCM – IMS BHU)
डॉ. अरुण कुमार तिवारी (BHMS, BHU), होम्योपैथ
इजरायल अंसारी, फार्मासिस्ट
डॉ. विशाल वर्मा (दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ, लखनऊ)
आयोजन में समाजसेवियों की अहम भूमिका
इस जनकल्याणकारी आयोजन में अरुण कुमार शर्मा (राजरानी फर्नीचर एवं आरा मिल, कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर) तथा
संजीव एस. पाण्डेय (निवासी कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर) की भूमिका सराहनीय रही है। आयोजकों ने कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
यह शिविर कोहरवलिया कुबेरस्थान पडरौना कुशीनगर के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सौगात माना जा रहा है, जिससे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
रिपोर्ट — के. एन. साहनी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने