उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस लखनऊ के निर्देशानुसार स्कीम-3 के अंतर्गत जनपद कुशीनगर के अस्पतालों में रखे गए अग्नि शमन यन्त्र का स्पेरिमेंट फायर ऑडिट कर अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण/परीक्षण कर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ को अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से मॉकड्रिल तथा इवैक्वेशन के संबंध में अभियान चलाया ताकि किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षति होने से रोका जा सके तथा अस्पताल में उपस्थित सम्मानित नागरिकों को भी आग से बचाव की जानकारी हो सके।
चूंकि घरों में रसोई गैस,बिजली शॉट शर्किट से अक्सर आग लग जाती है जिससे अफरा तफरी का माहौल हो जाता है इससे निबटने के लिए स्कुलो,स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध फायर मशीन को आपरेट करने की जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल कर दिखाया व समझाया गया।
अग्नि नियंत्रण की जानकारी देते हुए एफएसओ एस0के0 दोहरे ने बताया कि अग्नि नियंत्रक यंत्र जिसमे गैस भरा होता है इसको कैसे इस्तेमाल होता है यह जानकारी सभी के लिए जरूरी होता है।
ऐसा जानकारी विभाग को गांवों में अगर घरेलू गैस गैस के सम्बंध में जानकारी देते तो शायद इसका सन्देश काफी दूर तक जाता
जवाब देंहटाएं