कुशीनगर पडरौना में चला योगी का बुल्डोजर।
इस कार्यवाही से सड़क के किनारे पटरी पर अपनी जीविका चला रहे रहे लोगों के रोजगार तो खत्म हुआ साथ ही साथ उनके परिवार की आर्थिक हालात की जांच भी होनी चाहिए कि एक योगी जी के आदेश के नाम पर प्रशासन ने जो कार्यवाही किया है उस कार्यवाही से अमीर के सेहत पर कोई फर्क नही किन्तु गरीब का भारी नुकसान जरूर हुआ है।
शहर नगर में बड़े ब्यापारियों के आलीशान मकान में करोड़ों का उबारा निवारा होता है वही एक गरीब महज सड़क की पटरी पर पन्नी तान कर अपनी रोजी रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है आज उस गरीब के पेट पर जिला प्रसाशन के अगुवाई में बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है।
इस कार्यवाही से सड़क के किनारे पटरी पर अपनी जीविका चला रहे रहे लोगों के रोजगार तो खत्म हुआ साथ ही साथ उनके परिवार की आर्थिक हालात की जांच भी होनी चाहिए कि एक योगी जी के आदेश के नाम पर प्रशासन ने जो कार्यवाही किया है उस कार्यवाही से अमीर के सेहत पर कोई फर्क नही किन्तु गरीब का भारी नुकसान जरूर हुआ है।
बताया जाता है पडरौना मजिस्ट्रेट के अल्टीमेटम के दो दिन बाद आखिरकार योगी जी का बोल्डोजर चलने से सड़क पर हुए अबैध अतिक्रमण को आज भारी फोर्स की मौजूदगी में हटवाया गया।कोतवाली क्षेत्र के होटल स्काई लार्क के सामने,सड़क के दोनों तरफ पेट्रोल पंप पर लगे स्ट्रीट लाइट और लोहे के बने लाइट गार्ड को उखाड़ा गया वही सड़क के किनारे बने सभी तरह के झुगी झोपड़ी टिन शेड को ध्वस्त किया गया।
आज पडरौना एसडीएम, तहसीलदार,कानूनगो लेखपाल,एवम सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में बुलडोजर लगवा कर अतिक्रमण हटवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पडरौना नहर पर खेमचा डालकर अपना रोजी रोजगार कर रहे लोगों के रोजी पर आज प्रसासन का बुलडोजर चलने से आज वे बेरोजगार हो गए है।