खड्डा में कांस्टेबल के गले पर धारदार हथियार से वार लहूलुहान सिपाही जिला अस्पताल में भर्ती

धारदार हथियार से कांस्टेबल पर प्रहार ,घायल मासूम अली का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज।
कांस्टेबल मासूम अली सीओ खड्डा कार्यालय पर किसी मामले में ब्यान देने गया था।

खड्डा पुलिस ने हमलावर रजनू खान पुत्र सैफू खान जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के पूछ ताछ में वह कुछ विक्षिप्त लग रहा है बहरहाल पुलिस उक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधि कार्यवाही करने में जुट गई।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने मीडिया सेल पर बताया कि कांटेबल मासूम अली पुलिस लाइंस कुशीनगर में कार्यरत है जो सीओ खड्डा कार्यालय पर किसी मामले में ब्यान देने  हेतु खड्डा  सीओ कार्यालय गए थे ब्यान देने के बाद वापिस आते समय सुबास चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मासूम अली गंभीर रूप से घायल हो गया साथ में कांस्टेबल प्रेमनारायण को भी हल्की छोटे आई है।
इस मामले में घटना कारित करने वाला व्यक्ति को खड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्यवाही में जुट गई।
🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎🥎
के0एन0साहनी
ओम पत्रिका उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने