नववर्ष 2026 पर जनसमर्पण का संदेश
विनोद यादव, ग्राम परसौना, विकास खंड पडरौना, जनपद कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विकास खंड पडरौना अंतर्गत ग्राम परसौना निवासी विनोद यादव ने नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 56 की समस्त सम्मानित जनता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं। उन्होंने कामना की कि आने वाला नया वर्ष क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
विनोद यादव ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि नया साल नई उम्मीदों, नए संकल्पों और विकास की नई राहों का प्रतीक होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 56 की जनता के सहयोग और आशीर्वाद से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही उनकी प्राथमिकता है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के हित में समर्पित भाव से कार्य करना ही उनका लक्ष्य रहा है और आगे भी रहेगा।
विनोद यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं, वहीं वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा जताई।
अपने संदेश के अंत में उन्होंने पुनः जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 56 की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नववर्ष 2026 आप सभी के जीवन में उन्नति, स्वास्थ्य और सफलता का नया अध्याय लिखे—यही मेरी हार्दिक कामना है।”