रिपोर्टर -जमशेद अहमद
कैम्प लगाकर किया गया रोगियों का निशुल्क जांच।
जांच के बाद दिया गया जनप्रिय औषधि होम्योपैथिक दवाएं।
फार्मेसी मेडिकल कालेज की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर का कैम्प।
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोघरा पोस्ट तिरमासाहून में पं० सम्पत तिवारी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मेडिकल डिग्री कालेज पर ग्राम प्रधान शाहपुर उचकीपट्टी में जन कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शाहपुर के जिला पंचायत सदस्य एंव पूर्व ग्राम प्रधान जावेद अख्तर साथ वर्तमान प्रधान श्री राजकुमार प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्पन कराया गया जिसमे पहुंचे हुए मरीजों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाएं प्रशिक्षित चिकित्सको द्वारा जाचोपरांत दी गई ।
इस आयोजन का उद्देश्य सभी रोग मुक्त एव निरोग हो। साथ ही यह भी बताया गया कि डी० एच० पी० एव पैरामेडिकल की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही है तथा छात्र छात्राओं का नामांकन जारी है इस क्षेत्र के विकास के लिए इन्टर गणित या बायोलॉजी से उत्तीर्ण छात्र/छात्रा अपना नामांकन कराए तथा डिग्री प्राप्त करे। जिससे होम्योपैथिक एव एलोपैथी दवाओं के द्वारा एक स्वस्थ्य समाज का स्थापना कर सके।
------------------------------------------------ -
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0 यशवंत भट्ट, प्रबन्धक नंदलाल तिवारी,वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जावेद अख्तर, वर्तमान ग्राम प्रधान राजकुमार प्रसाद लिपिक मु0 जमशेद आलम, रामदरश सिंह कुशवाहा, Drx सुधीर कुमार यादव एव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।