जनता के लिए एक और बुरी खबर अब पैन कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए देना होगा 500 रुपया

पेनकार्ड से आधार लिंक कराना हुआ महंगा।

(के0एन0साहनी कुशीनगर)

पेन कार्ड से आधार लिंक के लिए सरकार कमाइयेगी अरबो का फायदा।

भारत सरकार जनहित के मुद्दे पर जो भी वेवसाइट बनाती है उसका सत प्रतिशत कार्य उनके वेबसाइट पर उनके तय शुल्क पर सभी प्रकार के ऑनलाइन फार्म भरकर जनता उसका लाभ उठाना चाहती है अब यह सवाल उठता है जब पेनकार्ड का ऑनलाइन होता हो उसके साथ आधार कार्ड भी सबमिट किया गया पेनकार्ड भारतीय डाक विभाग से उपभोक्ताओं को प्राप्त होने के सरकार का यह नया प्लान जनता को बर्बाद करने वाला है।
वर्ष 29 जून 2021 तक 50 करोड़ पेन कार्ड बना था 32 करोड़ पेन कार्ड आधार से लिंक  हो चुका है अभी 18 करोड़ लोगों का पेनकार्ड आधार से लिंक होना अवशेष है यह  जानकारी सरकारी सूत्रों से आया है ।
पेन कार्ड को अब आधार से लिंक कराने के लिए 500 रुपया क्यों लिया जा रहा है।
आपको बता दें इन्कम टेक्स की वेवसाइट पर सूचना में जनता को यह चेतावनी दिया है कि पेनकार्ड से आधार लिंक कराने के लिए  31 मार्च 2022 तक फ्री में लिंक होना अनिवार्य था उस समय उनकी वेबसाइट नही चलने से समयावधि समाप्त हो गई अब किसी भी जनसेवा केंद्र पर आप पेनकार्ड से आधार कार्ड का लिंक कराने के लिए 500 रुपया शुल्क लगाकर देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने