2 वर्षीय बच्चे के साथ मां लापता

घर से मायके के लिए निकली  2 वर्षीय बालक के साथ मां गायब
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
विहार राज्य के थाना कटेया जिला गोपालगंज के ग्राम बनइ बारि वासिनी बंदना नामक औरत अपने पति के घर से 23 जून 2022 निकली साथ में एक 2 वर्षीय बचा साथ मे है जो जनपद कुशीनगर के थाना कसया अंतर्गत ग्राम प्रेम वलिया के लिए निकली बन्दना अपने घर बनइ बारी से वीते 23 जून 2022 को कुशीनगर के लिए निकली किन्तु अभी तक बंदना पत्नी गुड्डू खरवार अपने मायके नही पहुंची  सकी हौ जिससे दोनों जगह के लोग परेशान है बताया जाता है कि बन्दना अपने  2 वर्षीय बच्चे को लेकर कहि भटक गईं है जिसके कारण वह अपने मायके नही पहुंची।
 ससुराल और मायके वाले ढूंढ ढूंढ कर तक गए है इस मामले में मायके स्थल ग्राम प्रेमवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर नही पहुंची तो परिजनों ने थाना कटेया जनपद गोपालगंज में गुमसुगदी दर्ज कराई है।
____________________________________
ओम पत्रिका न्यूज कुशीनगर
   मो0 7800623244
       7860425638

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने