परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर प्रशासन सख्त, 133 आपत्तियों पर हुआ निस्तारण,
डीएम, एडीएम व डीआईओएस की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधकों के साथ अहम बैठक
कुशीनगर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भी मौजूद रहे।
बैठक में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया था। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कुल 133 आपत्तियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि नियमों के अनुरूप न होने पर 05 परीक्षा केंद्रों को निरस्त किया जाएगा, जबकि परीक्षार्थियों की सुविधा और संतुलन को ध्यान में रखते हुए 72 नए परीक्षा केंद्रों का सृजन किया गया है।
इसके अतिरिक्त, 42 आपत्तियाँ अत्यधिक दूरी से संबंधित पाई गईं, जिन पर विस्तार से चर्चा करते हुए यथोचित समाधान किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को अनावश्यक दूरी तय न करनी पड़े, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आपत्तियों का पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि समय रहते तैयारियाँ पूरी की जा सकें।
प्रशासन की इस सक्रियता से विद्यालय प्रबंधकों में संतोष देखा गया और उम्मीद जताई गई कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाएं सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगी।