कब मिलेगा गीता को न्याय

पीड़िता कुमारी गीता को कब मिलेगा न्याय?
________________________
🟡माँ बाप का साया पहले उठ चुका भाई है ही नही दो बहनें अपने अपने घर मुझे मेरे पटीदार जान लेने पर तुले:-गीता
🟡मामला थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम खजूरी बाजार का है
_______________________
कुशीनगर।पीड़िता  कुमारी गीता ने तहसीलदार एवम थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही गुहार लगाई है पीड़िता के अनुसार उसके पटीदारों ने जमीन हड़पने के लिए मेरी हत्या करना चाहते है इसके लिए मेरा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है उसने रोते बिलखते कहा कि मां बाप का साया सिर से उठ गया है कोई भाई भी नही दो बड़ी बहने है जो मेरी सहायता और देख करती है मेरे घर ने घुसकर मारपीट कर घर  पर अबैध कब्जा कर रहे है ।पीड़िता गीता ने  तहसीलदार सदर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम खजूरी बाजार निवासी कुमारी गीता पुत्री स्वर्गीय रघु ने अपने पिता के भाई और उनके पुत्रों पर मारपीट एवं घर की जमीन पर अबैध कब्जा का आरोप लगाते हुए एसएचओ नेबुआ नौरंगिया को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त पटीदारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाते हुए सदर तहसीलदार पडरौना को प्रार्थना पत्र देकर एसएचओ नेबुआ नौरंगिया को इस गम्भीर प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता 3 भाई थे पिता की मौत के बाद पीड़िता के नाम उसकी कृषि वाली भूमि पर नाम दर्ज होने के बाद घर जिसमे पिता रघु रहते थे उस घर से पीड़िता को मारपीट कर खदेड़ दिया है पिछले 3 महीनों से पीड़ित अपने बहन के घर रह रही है
इस सम्बंध में पीड़िता कुमारी गीता यादव के प्रार्थना पत्र को ध्यानपूर्वक देखते हुए तहसीलदार सदर पडरौना ने नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टीपी सिंह कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने