कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 35 राशि गोवंश बरामद,03 अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जयसवाल के निर्देशन में गोवंशी पशुओं के तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.06.2022 को थाना पटहेरवा व स्वाट टीम द्वारा महुअवाँ काटा के पास से एक कन्टेनर ट्रक UP 21 CN 4005 से क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाये जा रहे 35 राशि गोवंश (25 राशि जिन्दा व 10 राशि मृत) की बरामदगी की गयी तथा मौके से 03 पशु तस्करों 1.पिन्टू शेख पुत्र सिद्दीक शेख निवासी नगोराम, नालहटी बीरभूम पश्चिम बंगाल, 2.नसीम पुत्र अब्दुल्लाह निवासी भूलराताढा पलिया खीरी उ0प्र0, 3.शाबिर हुसैन पुत्र गोथू निवीसी भूलराताढा पलिया खीरी उ0प्र0 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 220/2022 धारा-429, 3/5ए/8/5बी उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.पिन्टू शेख पुत्र सिद्दीक शेख निवासी नगोराम, नालहटी बीरभूम, पश्चिम बंगाल भारत,
2.नसीम पुत्र अब्दुल्लाह निवासी भूलराताढा पलिया खीरी उ0प्र0,
3.शाबिर हुसैन पुत्र गोथू निवीसी भूलराताढा पलिया खीरी उ0प्र0
*विवरण बरामदगीः-*
1.एक कन्टेनर ट्रक UP 21 CN 4005
2. कुल 35 राशि गोवंश (25 राशि जिन्दा व 10 राशि मृत)
*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा कुशीनगर
2.उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना पटहेरवा कुशीनगर
3.उ0नि0 शशांक राय थाना पटहेरवा कुशीनगर
4.उ0नि0 मुबारक अली स्वाट टीम थाना पटहेरवा कुशीनगर
5.हे0का0 लक्ष्मण सिंह थाना पटहेरवा कुशीनगर
6.हे0का0 राकेश कुमार गौड़ थाना पटहेरवा कुशीनगर
7.का0 जयन्हिद यादव थाना पटहेरवा कुशीनगर
8.का0 राघवेन्द्र सिहं स्वाट टीम थाना पटहेरवा कुशीनगर
9.का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम थाना पटहेरवा कुशीनगर