अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 22 वर्षीय युवक की मौत।
मृतक विशाल भारती
दूसरा अखिलेश भारती नामक युवक गम्भीर रूप से घायल जिसका सरकार हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
कुशीनगर जिले के थाना खड्डा सिसवा महराजगंज महाराणा से 50 मीटर पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से विशाल भारती पुत्र ब्रिजलाल उम्र 22सा0 मठिया बुजुर्ग थाना खड्डा की मौत हो गई तथा साथ मे अखिलेश भारती पुत्र मोहन भारती निवासी मठिया बुजुर्ग थाना खड्डा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
खड्डा पुलिस के अनुसार दोनो का एक्सीडेंट महाराणा से 50 मीटर सिसवा रोड पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर लग जाने के कारण मौके पर 22 वर्षीय विशाल भारती की मौके पर मौत हो गई तथा उसका सहयोगी साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया,खड्डा पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायल अखिलेश भारती का इलाज चल रहा है।