शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों है मौन ?
एएनएम नही करती न्युक्ति स्थल डयूटी बंद रहता है एएनएम सेंटर का ताला
अबतक विभाग का कुम्हकरणीय निद्रा नही टूटा,तैनाती के बाद भी एएनम सेंटर पर नही करती ड्यूटी।
कुशीनगर का स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों को बैठा कर वेतन देने के लिए आजकल चर्चाओं मे है,लोगों के बार-बार विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत करने व अखबारों मे खबर को प्रकाशित कराने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग मौन है।कसया ब्लॉक के ग्रामसभा मैनपुर के दिनापट्टी का एएनएम सेंटर (जच्चा बच्चा केंद्र) यहां के लोगों के लिए हाथी दांत बन कर रह गया है जबकि यह क्षेत्र मुसहर बाहुल्य भी है,एनएम का सेंटर से गायब रहना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है इस सेंटर पर तैनात एएनएम सेंटर का ताला तक नहीं खोलती हैं,जब इस केन्द्र का निर्माण हुआ था तो ग्रामीणों मे आशा जगी थी कि अब उन्हें टीकाकरण व प्रसव आदि के लिए लंबी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी विभाग ने केंद्र पर टीकाकरण,प्रसव आदि के सफल संचालन के लिए विभाग ने एएनएम की तैनाती भी की है,जिनके जिम्मे केन्द्र के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के टोलों के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है बावजूद इसके यह उपकेंद्र कभी कभी ही खुलता हैं।सेंटर पर तैनात एएनएम मनोरमा शर्मा सेंटर का ताला तक नहीं खोलती हैं,कभी कभी केवल टीका लगाने गांव में आती हैं रात्रि विश्राम भी नहीं करती हैं,क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से यह सेंटर बन्द रहता है,यहाँ एएनम नही आती है,सेंटर पर रोज ताला लटका रहता है।हमलोग सेंटर के कमियों को मीडिया के माध्यम से भी प्रकाशित करा चुके हैं,लेकिन अबतक विभाग का कुम्हकरणीय निद्रा नही टूटा है।लोगो ने सबूत के तौर पर पिछले बहुत दिनों बन्द सेंटर का जीपीएस मैप कैमरे से लगातार फोटो भी लिए हैं जिसमे सेंटर पर ताला लटका रहता है फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है,सरकारी चिकित्सा व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। इस सम्बंध मे दूरभाष पर पूछे जाने पर कसया सीएचसी अधिक्षिका डां. नीलकमल ने बताया कि यह सेंटर तो वर्षों से बन्द है,लेकिन आज तक मीडिया कहाँ थी अब मीडिया के लोग इसमे क्यूँ इतना रुचि ले रहे हैं,सेंटर पर एएनम मनोरमा शर्मा तैनात है।
अपने ऊंचे रसूख के दम पर करती है नौकरी वो भी अपने आवास पर
नौकरी कर रही एएनएम और डाक्टर सरकारी अस्पताल के अलावा कहीं और निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैैं। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हाेती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनापट्टी स्तिथ एएनएम सेंटर पर तैनात एएनएम मनोरमा शर्मा अपने किराये के घर पर महिलाओं का प्रसव कराती है,सूत्रों से पता चला कि सेंटर पर आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव एएनएम द्वारा अपने आवास पर किया जाता है।सूत्र बताते है कि इसीलिए एएनएम दिनापट्टी स्तिथ एएनएम सेंटर पर ज्यादा नही आती है।
के0एन0राय
न्यूज़ 9 नेटवर्क