नववर्ष 2026 की शुभ पावन बेला पर
गुप्ता हीरो, पडरौना (कुशीनगर) की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं**
पडरौना, कुशीनगर।
नए साल 2026 के आगमन पर गुप्ता हीरो, पडरौना की ओर से समस्त बाइक प्रेमियों, सम्मानित ग्राहकों एवं विश्व की सर्वश्रेष्ठ पसंद—हीरो मोटरसाइकिल के चालकों को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ।
विश्वसनीयता, मजबूती, शानदार माइलेज और अत्याधुनिक तकनीक का पर्याय बनी हीरो मोटरसाइकिल आज भी आमजन की पहली पसंद बनी हुई है। युवाओं के जोश से लेकर परिवारों के भरोसे तक—हर सफर में हीरो ने विश्वास की मिसाल कायम की है।
गुप्ता हीरो, पडरौना वर्षों से ग्राहकों को बेहतरीन सेवा, पारदर्शी व्यवहार और संतोषजनक अनुभव प्रदान करता आ रहा है। नए वर्ष में भी संस्थान का संकल्प है कि ग्राहकों को नवीनतम मॉडल, बेहतर ऑफर और उत्कृष्ट सर्विस सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस शुभ अवसर पर सभी से अपील है कि नए साल की शुरुआत नई सोच, नई ऊर्जा और भरोसेमंद हीरो मोटरसाइकिल के साथ करें।
नववर्ष 2026 आप सभी के जीवन में
यश, वैभव, सुख-समृद्धि और सफलता लेकर आए—इसी मंगलकामना के साथ।
शुभेच्छु —
अजय कुमार गुप्ता
गुप्ता हीरो, पडरौना (कुशीनगर)
बहुत अच्छा खबर
जवाब देंहटाएं