पुलिस ने भटकी बच्ची को उसके परिजनों को सौपा
कुशीनगर।थाना कसया क्षेत्र के प्रेमवलिया चौराहे पर भटकती प्रेमवलिया में मिली एक मन्द बुद्धि की लड़की कसया पुलिस ने उसे प्यार दुलार कर थाने लेकर उसके बारे में जानकारी हासिल करते एसआई अनिल कुमार वर्मा कांस्टेबल विकास यादव एवं उनकी टीम बधाई के पात्र है नेक काम के लिए लोगों ने आभार जताया है जानकारी के अनुसार आज एक सात साल की मन्द बुद्धि की बच्ची भूली हुई प्रेमवलिया में मिली अपना नाम रोशनी व पिता का नाम महातम बतायी कसिया थाने से एस आई अनिल कुमार शर्मा कांस्टेबल बिसाल यादव राजेश यादव अनिल मौर्या ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को परिजनों को सौपा।
के0एन0राय