बिधवा सुलोचना देवी ने तहसीलदार व जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार कहा मैं जिस घर मे रहती हूं वह मेरे पति का घर है।
🟡गोरख राव निवासी सोहसा थाना कसया ने 2 शादी किया था एक से एक लड़का 3 लड़की तथा दूसरे से 5 लडकिया पैदा हुई पति ने 5 लड़कियों की माँ को केवल रहने के लिए घर दिया शेष जमीन एक लड़का एवं 3 लड़कियों की मां के नाम कर दिया।
जनपद कुशीनगर क्षेत्र के थाना कसया थानांतर्गत ग्राम सभा सोहसा मठिया में गोरख राव ने दो शादी किया था पहली पत्नी से एक बेटा और तीन बेटियां हैं दूसरी पत्नी से 5 बेटियां हैं गोरख राव की मृत्यु दो साल पहले हो चुकी । दूसरी पत्नी को गोरख राव के प्रापर्टी का कोई अंस नही मिल पाया गोरख राव अपनी दूसरी पत्नी को जिस मकान में रखे थे वह उसी में अपने बेटियों के साथ आज भो रहती हैं किंतु इस समय गोरख राव के पहले पत्नी का बेटा चन्दन राव व उसका चाचा बिनोद राव व बिकास राव,सुबास राव अपने गुंडागर्दी व दबंगई के बल पर उसे बेघर करना चाहते हैं पीड़ित महिला सुलोचना देवी ने कहा कि जिस घर मे अपने बच्चियों को लेकर रहती हूं वह मेरे पति का घर है कसया तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।