राजधानी लखनऊ में स्मृति चिन्ह से सम्मानित किए गए सुल्तानपुर निवासी अरुण जायसवाल

*स्मृति चिन्ह से सम्मानित किए गए सुल्तानपुर के अरुण जायसवाल*
🔴पीटीआई के प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिन्हा ने अरुण जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर  होटल एलोरा में सम्मानित किया।
_______________________
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित होटल एलोरा में पीटीआई के  प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिन्हा जी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण कुमार जायसवाल जी को स्मृति चिन्ह से समान्नित किया ।
इस सुनहरे अवसर पर कुशीनगर जिले के वरिष्ठ पत्रकार के0एन0साहनी,टीपी सिंह,के0एन0राय,दिनेश चौहान,ध्रुवराज यादव,कमलेश रॉय, तेजप्रताप जायसवाल,ओमप्रकाश सिंह, राम भभूती कुशवाहा,के साथ  रूपेंद्र यादव,जसवंत कुशवाहा,एवम दिनेश कुमार ओझा की ओर से सुल्तानपुर निवासी अरुण कुमार जायसवाल को हार्दिक बधाई।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने