मंच पर सम्मानित किए गए एसएचओ कसया डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी
🟣विरला धर्मशाला के प्रांगण में मनाया गया स्थापना दिवस।
समाज मे फैले कुरीतियों को उजागर करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ होते है-
डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी
कुशीनगर ।तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में स्थित बिरला धर्मशाला के प्रांगण में सर्व हितकारी परिवार महासंगठन के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के उत्थान एवं विकास के लिए निरन्तर प्रयत्न शील हूं, पत्रकारों का हक अधिकार एवं खबर संकलन के दौरान हुए घटनाओं के खिलाफ संगठन आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा।
मंच का संचालन यूपी स्टेट हेड के0एन0साहनी मंच का संचालन कर दौरान दूर दराज से कार्यक्रम में उपस्थित हुए पत्रकारों को साधुवाद देते हुए कहा कि आज की जरूरत एकता और संघर्ष की बिना इसके समाज मे कोई स्थान नही।उन्होंने कहा कि सच्चा वह होता है जो अपने ऊपर हुए जुर्म को कानूनी तरीके से निबटता है मारपीट उद्दंडता से नही।
मंच पर बैठे संगठन के समस्त पदाधिकारियो ने कार्यकम में आये पत्रकारों को बैच लगाकर मंचासीन कराया वही अतिथियों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेट कर उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत किये गए अतिथियों में वरिष्ठ समाज सेवी सतीश मणि त्रिपाठी, कसया थाने के एसएचओ डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी,दिनेश कुमार ओझा, राजकुमार पांडेय,दुलीप जायसवाल, अकबर अली, सुभाष निषाद,बीरेंद्र कुमार जायसवाल,तेजप्रताप जायसवाल,दिनेश चौहान,तेजप्रताप सिंह, के0एन0राय, ध्रुवराज यादव,मणीन्द्र कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार गण मौजूद रहे ।
के0एन0साहनी /तेजप्रताप सिंह।
जागो पत्रकार जागो अपना अधिकार जानो संगठन सर्वोपरि
जवाब देंहटाएं