पत्नी ने पति पर लगाया गैर औरत से अवैध सम्बंध का आरोप।
जनपद कुशीनगर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर हर कोई असमंजस में फंस जाएगा।
पीड़ित महिला का कहना है मुझे घर मे रहने नही दिया जाता मुझव मेरी ननद, जेठ,ससुर,नंदोई,एवम अपनी जेठानी के बिरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।मीना देवी के अनुसार भोला पटेल से गांव की एक औरत से नाजायज सम्बन्ध है जिसको लेकर भोला अपनी पत्नी को कुछ नही समझता न तो घर मे रहने देता है और नाही किसी चीज से सम्बन्ध ही।मीना देवी पत्नी भोला निवासी ग्राम रामबर बुजुर्ग बांडीपार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर निवासिनी एक 8 वर्षीय बच्ची को उसकी माँ से अलग कर उस बच्ची को अनाथ की जिंदगी जीने पर मजबूर कर रहे है ।मीना देवी ने ससुराल वालों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप भी लगाई है ।
जब कि दोनों पक्षो को सुना गया जिसमें मीना के ससुराल वालों ने मीना की सारे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उसका घर है वह अपने रह सकती है रही बात मारने की तो मीना की बेटी बेहतर बताएगी।