ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल चालक घटना स्थल पर हुई मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल

ट्रक के जद में आया बाइक सवार घटना स्थल पर हुई मौत! दूसरा गम्भीर रूप से घायल  भेजा गया अस्पताल जहां चल रहा उसका इलाज।
दीपावाली उस परिवार के लिए काली दीवाली के समान!
😢मृतक योगेंद्र प्रसाद मद्देशिया के लिए उसका अंतिम यात्रा था और कभी न भूलने वाला दिन हुआ कलंकित।

घटना मल्लूडीह ओवर ब्रिज के घटित हुई घटना के तुरंत बाद कसया इंस्पेक्टर डा0आशुतोष कुमार तिवारी मय फोर्स से साथ पहुंचे घटना स्थल ।

दीपावली के त्योहार पर अपने बच्चों परिवार के लिए घर से किसी काम से निकले योगेंद्र प्रसाद मद्देशिया पुत्र फेकू मद्देशिया निवासी हाटा सोनबर्षा की ट्रक ने अपने चपेट में लिया जिसके फल स्वरूप एक कि मौत तो दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक का स्पीड तेज होने के कारण यह घटना हुई मृतक का शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया घायल को उपचार के हॉस्पिटल आवश्यक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

रिपोर्टर-के0एन0राय ओमपत्रिका कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने