साहसी लोग ही वर्तमान की पत्रकारिता कर सकेंगे

प्रमोद बने न्यूज 9नेटवर्क के सदर तहसील प्रभारी
----------------------------------------
🟢पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किए गए पत्रकार
-------------------------------------------------
लखनऊ।भारत सरकार से मान्यता प्राप्त न्यूज 9 नेटवर्क चैनल जिसके प्रधान संपादक श्री अरविंद कुमार सिंह ने जनपद कुशीनगर क्षेत्र के पडरौना तहसील अंतर्गत थाना कुबेर स्थान में स्थित कोहरवलिया निवासी श्री प्रमोद कुमार सिंह को पडरौना तहसील के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया।
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर न्यूज 9 नेटवर्क के यूपी स्टेट प्रभारी के0 एन0 साहनी ने अपने स्थानीय पत्रकारों के साथ एक सांकेतिक बैठक कर चौथे स्तम्भ के कठिन कार्यों को समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो अधिकार मिला है उसमें सत्य का साथ असत्य के खिलाफ अपनी कलम चलाना असल पत्रकारिता है इस मौके पर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यर्पण कर सभी को मुह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर कुशीनगर जिला क्राइम रिपोर्टर तेजप्रताप सिंह,कुबेरस्थान रिपोर्टर दिनेश कुमार चौहान,कसया तहसील प्रभारी के0एन0राय मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी के एन साहनी ने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी ना किसी का हाथ अवश्य होता है प्रमोद सिंह के सफलता के पीछे दिनेश कुमार चौहान का बड़ा योगदान है इसके लिए दिनेश कुमार चौहान बधाई के पात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने