फाजिलनगर में फर्जी अल्ट्रासाउंडों की भरमार
🟣फाजिलनगर कस्बे में दर्जनों अल्ट्रासाउंड बिना पंजीयन खुलेआम चल रहा है विभाग मौन स्वीकृत कर लिया है।
-------------------------------------
कुशीनगर स्वास्थ्य महकमा अपने कर्तब्यों के प्रति सम्बेदनशील नही है नही तो अबैध रूप से फाजिलनगर बाजार में बिना विभागीय स्वीकृति पत्र प्राप्त किये 20 से अधिक पैथालॉजी एवम डायग्नोसिस सेंटर खोलर धन संग्रह करने का खेल किसके संरक्षण में हो रहा है? फाजिलनगर के आस पास के रहने वाले दो रोगियों ने नाम प्रकाशित न करने के शर्त पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 3 से 4 दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया है वहा पर भी केवल धनउगाही का खेल चल रहा है उनके यहां रेडियोलॉजिस्ट ही नही है अनट्रेंड लोगो द्वारा एक विकल्प की फाइल बनाई गई है जिसको प्रत्येक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में नार्मल रिपोर्ट में अंकित कर दे दिया जाता है जहां डाक्टर भी जानता है रोगी को कुछ नही हुआ फिर भी उच्च स्वास्थ्य के लिए परामर्श के लिए 500 से 700 रुपया बेवजह अल्ट्रासाउंड वाले ले कर अल्ट्रासाउंड कर रहे है फर्जी सेन्टर पर रोगियों को डार्क में रखकर गलत रिपोर्ट देकर डॉक्टरों से मिली भगत से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील कसया के फाजिलनगर कस्बे में 2 दर्जनों से अधिक अबैध अल्ट्रासाउंड केंद्र खोलकर धड़ल्ले से गरीब रोगियों को लूटने का काम चल रहा है।
आज तक कोई भी मीडिया इस गम्भीर प्रकरण को सार्वजनिक नही किया है ऐसा लगता है ये धंधेबाजों से सीएमओ डरते है या उनके विभाग में तैनात जिमेदार लोगो के रहमो करम से इस अबैध धंधे को बल दिया जा रहा है।