रिपोर्टर ---टीपी सिंह /ओमप्रकाश सिंह
राजस्व विभाग की लापरवाही या देख रेख मे हो रहा अबैध निर्माण?
कुशीनगर जनपद के थाना के अंतर्गत ग्राम सभा निगा पट्टी निवासी सुमेर पुत्र उमराव के घर के सामने दीवार चलाकर रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है पीड़ित सुमेर ने बताया कि रुस्तम पुत्र सोमारी,अलियर, हबीब, अतिलाही, तैयब,अफरोज, पुत्र रुस्तम द्वारा मेरे घर के सामने दीवार चलाकर मेरा रास्ता बंद किया जा रहा है।
पीड़ित सुमित ने बताया कि मेरे आराजी नंबर 16 रकबा 16 डिसमिल है जिसमे मौक़े पर 3 डिसमिल जमीन कम है उसके बाद हमारे घर के दरबाजे को बंद किया जा रहा है।
आइये आपको सुनवाते है पीड़ित सुमेर ने क्या कहा।