पूर्व में हुए मारपीट की घटना में अभियुक्त गणों ने दिया वादी को जान से मारने की धमकी।
🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
🚔मामला ग्राम शिवपुर थाना कसया का बताया गया है।
पीड़ित भीम मद्धेशिया
🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
कुशीनगर।थाना कसया अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर निवासी भीम मद्धेशिया पुत्र पिंटू मद्धेशिया ने अपने ऊपर हुए जुर्म अत्याचार पर कुछ स्थानीय लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आपको बता दें यह मामला थाना कसया क्षेत्र के शिवपुर बाजार से जुड़ा हुआ है भीम मद्धेशिया पुत्र पिंटू मद्धेशिया अपने तहरीर में लिखा है कि पूर्व में हुए मुकदमे से नाराज होकर वादियों द्वारा प्रार्थी को जान मारने की धमकी दी जा रही है और शव को गायब करने की भी धमकी भी प्रार्थी को दी जा रही है पीड़ित भीम मद्धेशिया ने थानाअध्यक्ष एवं पुलिस कप्तान को लिखित प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के बिरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाया है।
🖼️🖼️🙏🙏🖼️🖼️🖼️🙏🙏🖼️🖼️🙏🙏🖼️🖼️