नितेश कुमार ने राजेश राय पर लगाया 10 लाख रूपये जमीन पर लेने का आरोप

नितेश कुमार ने लगाया  10 लाख रुपए का आरोप
(रिपोर्टर दिनेश /प्रमोद सिंह)
पीड़ित का जमीन का मामला 2017 से चल  रहा है पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित नितेश कुमार देवरिया जिला के रहने वाले हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि हम ने जमीन क्रय करने के लिए राजेश कुमार राय पुत्र शंभू राय निवासी ग्राम खोरी बारी थाना भटनी जिला देवरिया को जमीन के लिए 2017 में ₹1000000 नगद दिए थे किंतु 2017 से 2023 तक बार-बार जमीन या पैसा मांगता रहा किंतु आज तक मुझे न जमीन दिया और ना ही पैसा दिया अब हम प्रार्थी को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं वर्तमान में राजेश राय बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर में अध्यापक थे बर्तमान मे एक धोखा धड़ी क़े मामले मे बर्खास्त है हम मिडिया क़े माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाते हैं हमारा पैसा या जमीन वापस कराया जाए

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने