आबकारी पुलिस टीम का छापा चार गिरफ्तार 40 लीटर कच्चा शराब बरामद।
(रिपोर्टर पवन कुमार )
आबकारी पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया की दर्जनों धधकती भठिया तोड़ी गई वही मौक़े पर चार अबैध कारोबारी गिरफ्तार पुलिस ने सभी के बिरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की।
कुशीनगर जिले के थाना चौरा खास के रहसू जनोबी पट्टी मुसहर टोली में चौरा खास थाने की पुलिस जे साथ आबकारी टीम का छापा मारा गया जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुआ वहीं हजार लीटर लहन मौक़े पर नष्ट कर दिया गया पकड़े गए व्यक्ति को पर करवाई किया गया।
रिपोर्टर -
पवन कुमार
चौराखास कुशीनगर
अच्छा काम
जवाब देंहटाएंGood job Bhai 🙏🙏
जवाब देंहटाएं