अपर पुलिस महा निदेशक के फरमान की उड़ाई जा रही है धज्जियां
पुलिस प्रशासन के द्वारा फरियादियों के साथ किये जा रहे ब्यवहार से लगभग सभी लोग वाकिफ हैं जिसको लेकर अपर पुलिस महा निदेशक द्वारा उनके मातहतों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ा गया जो हवा हवाई साबित हो रहा है।
गौरतलब हो कि पुलिस महकमा के द्वारा फरियादियों के साथ किये जा रहे दुर्ब्यवहार की घटनाये आये दिन सुनने को मिल रही है जिससे तमाम लोग अपनी सही पीड़ा को भी पुलिस को बताने से सरमाते व कतराते हैं जिसको ध्यान में रखकर अपर पुलिस महा निदेशक द्वारा महकमान के लोगो को मानवता का पाठ पढ़ाया और फ़रियासियों के साथ नमस्ते करते हुये मित्रवत ब्यवहार करने की सलाह दी और उनकी पीड़ा को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की बात कही परन्तु कतिपय थानेदारों के द्वारा इस आदेश को अमल में लाया गया शेष थानेदारों के द्वारा यह आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।
के0एन0साहनी
जिला मुख्यालय
रबीन्द्र नगर कुशीनगर