अबैध बालू कारोबारी पर चला बाबा का बुलडोजर

SDM के निर्देश पर अबैध बालू खनन के ठिकाने पर चला  बाबा का बुलडोजर..
     फारदहा घाट  पर  हुई कार्यवाही 
         (ऋषिकेश निषाद  हाटा )
 उपजिलाधिकारी हाटा के निर्देशानुसार किसी अज्ञात के सूचना पर फरदहा घाट पर लम्बे समय  से हो रही अवैध बालू खनन की  शिकायत पर  तहसील  हाटा  एसडीएम ने सूचना  क़ो सज्ञान में लेते हुए  राजस्व टीम  क़ो मौक़े  पर  भेजकर जांच की कराया  तो सूचना  सत्य पाया गया इस पर नायब तहसीलदार हाटा आशीष रंजन, क्षेत्रीय लेखपाल सरफराज खान मय राजस्व टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस  हाटा  की संयुक्त टीम के सहयोग से  अबैध बालू खनन  कर  नाव पर लदी बालू क़ो नाव को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रस्सी के माध्यम से नदी के मध्य से नाव  क़ो खींच कर घाट पर लाया गया एवं जेसीबी के माध्यम से उक्त बालू क़ो और  नाव क़ो ध्वस्त  किया गया।
इस सम्बन्ध में हाटा उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया की अभियान चलाकर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा  रही  है।

🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️🖼️
ऋषिकेश  निषाद ओम पत्रिका 
हाटा  कुशीनगर

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने