लोकेशन :तुर्कपट्टी
रिपोर्टर -के एन साहनी /जमशेद अहमद
थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्राम बरवा राजापाकड़ का मामला।
कुशीनगर जनपद में भूमि विवाद का मुद्दा चारो तरफ छाया हुआ है, इस गंभीर मामले में स्थानीय स्तर पर राजस्व विभाग के उदासीनता के चलते गाँव नगर शहर में खून खराबा मारपीट का मामला आम होता जा रहा है , पुरानी कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है जिसकी लाठी उसकी भैस।
थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्राम राजापाकड़ निवासी गंगासागर पुत्र केवल व उनके पटीदार काशी, महेंद्र, मोतीलाल पुत्र गण घेगा ग्राम दोहरा दोनों के बीच न्यायालय चकबंदी अधिकारी कार्यालय पडरौना में हिस्सेदारी का एक मुकदमा दो पक्षो के बीच कोर्ट में रन पर है।
पीड़ित गंगासागर ने बताया की उनके पिता स्वर्गीय केवल के देहांत बाद राजस्व अधिकारियों की सहायता से उपरोक्त लोगो द्वारा फर्जी तरीके से उक्त आराजी नंबर क़ो अपने नाम करा लिए जिसके संबंध में चकबंदी अधिकारी कार्यालय पडरौना में पीड़ित गंगासागर ने एक मुकदमा दायर किया है जो अभी विचाराधीन है।
बिपक्षी काफी सरकस और मजबूत है उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आमदा है इस संबंध आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलने के लिए जिला मुख्यालय रबीन्द्र नगर पहुंचे फरियादि गंगासागर ने बताया की यहाँ कभी भी कोइ बड़ी घटना क़ो अंजाम दे सकते है।
पुलिस अगर समय रहित हस्तक्षेप नही किया तो यहाँ की जमीन लहूलुहान हो जाएगी।
न्यूज 9 नेटवर्क के लिए कुशीनगर से के एन साहनी /जमशेद अहमद की रिपोर्ट।
गंगासागर और उनके परिजन