कसया कुशीनगर के होटलों एवं रिहायसी घरों में हुई पुलिस की छापमारी में दर्जनों जोड़े गिरफ्तार।
गेस्ट हॉउस /होटल अपनी असली अस्तित्व में काम करे नहीं तो होंगी इससे भी कठोर कार्यवाही :एसडीएम
अबैध धंधेबाजो को चेतावनी :अनैतिक और अश्लीलता की शिकायत मिलने पर होगी जेल की कार्यवाही :एसoएचoओ कसया
कुशीनगर।
तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त गठित टीम ने कसया नगर में चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे के ठीकाने पर पुलिस ने दिया दस्तक एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार,टीन गेस्ट हाउस सील।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सघन छापेमारी की गई । मौके से एक दर्जन से अधिक युवक व युवतिया पकड़ी गई जिन्हे गिरफ्तार किया गया। एसडीएम योगेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह व एसएचओ डा0 आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, जिसमें एस आई अंजली त्रिपाठी के साथ अन्य कई महिला आरक्षी शामिल। बुद्ध स्थली कुशीनगर, नेशनल हाईवे पर स्थित होटलों व नगर के दो रिहायसी घरों में छापेमारी की गई। मौके से एक दर्जन से अधिक युवक व युवतियां पकड़े गए। मौके पर प्रशासन ने होटलों के कागजात के जांच किये और कागजात न मिलने पर रिद्धि सिद्धि, ब्लू हैवेन, राज श्री होटल सहित तीन होटल को सील कर दिया। पकड़े गए जोड़ों को पुलिस थाने लाइ। सनद हो कि कसया नगर कुशीनगर में देह व्यापार के धंधे को लेकर होटलों और गेस्ट हाउसों व ढाबों पर अवैध धंधा चलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर आज पुलिस ने कारोबारियों का पर्चा खोल दिया है। जिद्दी प्रशासन अब अवैध धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह संबेदनशील हो चुकी है लगातार छापेमारी की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही में एक दर्जन से अधिक युवक,युवतिया गिरफ्तार किये गए । इस अवसर पर चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय, महिला एसआई अंजलि त्रिपाठी, का0 शशिबाला, का0 प्रियंका सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Tags
कुशीनगर
😎✍️🤫 अंतरराष्ट्रीय जगत में विश्व विख्यात पवित्र स्थल भगवान बुद्ध की धरती को कलंकित करने वालो किसी भी प्रभाव और दबाव में नहीं छोड़ते हुए सख्त से सख्त कानून के शिकंजे में आरोपियों को और इसको पनाह देने वालो के विरुद्ध होना चाहिए जो भी होटल ढाबा और रिहायशी मकान को पुलिस प्रशासन के द्वारा छापा के दौरान अगर उजागर हो रहे हैं तो उनके होटल ढाबा रिहायशी मकान के फोटो के साथ उनका नाम पता का एक पोस्टर शासन प्रशासन की अनुमति लेकर कुशीनगर के अंदर और कुशीनगर प्रवेश करने वाले द्वार पर अवश्य ही लगाया जाए जिससे निकट भविष्य में इस तरह अनैतिक धंधे और कार्यों में लिफ्ट लोगों की पहचान सार्वजनिक हो सके।
जवाब देंहटाएं😎✍️🤫 अंतरराष्ट्रीय जगत में विश्व विख्यात पवित्र स्थल भगवान बुद्ध की धरती को कलंकित करने वालो किसी भी प्रभाव और दबाव में नहीं छोड़ते हुए सख्त से सख्त कानून के शिकंजे में वाचन छाप में पकड़े गएआरोपियों को और इस अनैतिक नियम विरुद्ध धंधे को पनाह देने वालो के विरुद्ध नियम कानून से होना चाहिए। ऐतिहासिक धरती कुशीनगर के आसपास राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग सड़क के किनारे जो भी होटल ढाबा और रिहायशी मकानो पर सीसीटीवी कैमरा विशेष रूप से अपने निगरानी में शासन प्रशासन के दिशा निर्देश में लगवा कर निरंतर मॉनिटरिंग करना पड़ेगा पुलिस प्रशासन के द्वारा छापा के दौरान अगर उजागर हो रहे हैं तो उनके होटल ढाबा रिहायशी मकान के फोटो के साथ उनका नाम पता का एक पोस्टर शासन प्रशासन की अनुमति लेकर कुशीनगर के अंदर और कुशीनगर प्रवेश करने वाले द्वार पर अवश्य ही लगाया जाए जिससे निकट भविष्य में इस तरह अनैतिक धंधे और कार्यों में लिप्त लोगों की पहचान सार्वजनिक हो सके। और आम लोगों के साथ आसपास के लोगों को भी ऐसे लोगों के संबंध में जानकारी हो सके। स्थानीय शासन प्रशासन को ऐसे को कृत्य करने वाले और करवाने वालो की एक सूची बनवाकर जगह-जगह सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित किया जाए ताकि ऐसे लोगों की पहचान जन जन तक पहुंचे।
जवाब देंहटाएं