फरियादियों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता :एसoआई -शशांक

फरियादियों  को न्याय दिलाना हमारी  पहली प्राथमिकता:शशांक  राय 
नवागत हाइबे चौकी  प्रभारी  शशांक  राय ने संभाला  कार्यभार।

कसया हाइबे चौकी  इंचार्ज के रूप में एसoआई शशांक राय को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने नई तैनाती दी है कसया हाइबे चौकी  पर  तैनात  रहे एसoआई आशीष कुमार सिंह को थाना पटहेरवा स्थानांतरण कर  दिया उनके स्थान पर शशांक  राय को चौकी प्रभारी के रूप में नई  तैनाती मिली है।कार्यभार सँभालने वाले शशांक  राय से मिडिया द्वारा पूछे सवाल क्या रहेगा आपकी  प्राथमिकता इस पर शशांक राय ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन पर हर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करूँगा। हल्के फुल्के उपजे विवाद में गुड दोष  के आधार  पर  निस्तारण कराना  ही हमारी  प्राथमिकता होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने