आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बड़ी कार्रवाई
चौराखास पुलिस के हत्थे चढ़े दो पुरुष व एक महिला आरोपी
कुशीनगर
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना चौराखास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आत्महत्या के लिए उकसाने के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे दो पुरुष व एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में 31 दिसंबर 2025 को की गई।
पुलिस के अनुसार थाना चौराखास में पंजीकृत मुकदमा संख्या 177/2025, धारा 85 व 108 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कनौरा से आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भागवत निषाद पुत्र रामबली, मेघनाथ निषाद पुत्र भागवत निषाद तथा एक महिला शामिल है, जो सभी थाना चौराखास क्षेत्र के ग्राम कनौरा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 177/2025
धारा – 85, 108 बीएनएस
थाना – चौराखास, जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त
भागवत निषाद पुत्र रामबली, निवासी कनौरा, थाना चौराखास
मेघनाथ निषाद पुत्र भागवत निषाद, निवासी कनौरा, थाना चौराखास
एक महिला अभियुक्त
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
श्री दिनेश कुमार साहनी, थानाध्यक्ष, थाना चौराखास
उपनिरीक्षक रामप्रगट मिश्र
उपनिरीक्षक नबीस अहमद शुक्ला
कांस्टेबल सुशील कुमार
कांस्टेबल उमेश कुमार
महिला कांस्टेबल वन्दना यादव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस सफल गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून का संदेश और पुलिस की सक्रियता स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है।