संपादक: के.एन.साहनी
ओम पत्रिका न्यूज नई दिल्ली
नई दिल्ली।
पहली जनवरी 2026 के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। नववर्ष 2026 आप सभी के जीवन में यश, वैभव, सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सफलता लेकर आए—इसी मंगल भावना के साथ देशभर में उत्साह, उमंग और आशा का वातावरण व्याप्त है।
नया वर्ष नई सोच, नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है। यह समय है सकारात्मक बदलाव, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का। मीडिया जगत से जुड़े समस्त न्यूज दर्शकों एवं पाठकों को विशेष रूप से नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं—यह वर्ष आपके लिए प्रगति, विश्वास और खुशहाली का प्रतीक बने।
इसी क्रम में एक विनम्र और भावनात्मक निवेदन—यदि वर्ष भर में मुझसे अनजाने अथवा भूलवश कोई त्रुटि हुई हो, तो कृपया उसे क्षमा करते हुए नववर्ष में नई सोच, सकारात्मक दृष्टिकोण और आपसी सद्भाव के साथ आगे बढ़ें।
आइए, हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि भारत विकास, शांति, एकता और समरसता के पथ पर और अधिक सशक्त होकर अग्रसर हो।
इन्हीं शुभ संकल्पों के साथ नववर्ष 2026 का हार्दिक अभिनंदन।