कुशीनगर की बड़ी खबर
पशु तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 8 पिकअप वाहनों के साथ 34 पशु बरामद, 8 अभियुक्त गिरफ्तार
हाटा (कुशीनगर)।
जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना कोतवाली हाटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पशु तस्करी के एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए 08 पिकअप वाहनों से लदे कुल 34 पशुओं के साथ 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बरामद पशुओं में 20 भैंस एवं 14 पाड़ा/पाड़ी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त थाना रविंद्र नगर धूस क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग का निवासी बताया गया है।
यह कार्रवाई दिनांक 25 दिसंबर 2025 को की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली हाटा में मु0अ0सं0 732/2025 एवं 733/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 732/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कोतवाली हाटा
मु0अ0सं0 733/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कोतवाली हाटा
गिरफ्तार अभियुक्त
मु0अ0सं0 732/2025 से संबंधित अभियुक्त—
मोहम्मद हुसैन अंसारी पुत्र ईश मोहम्मद अंसारी, निवासी कोरया भेलही, थाना तुर्कपट्टी
नुरैन शाह पुत्र बरहन शाह, निवासी शेखपुरा कटनवार, थाना कोतवाली पडरौना
रामबेलास पुत्र रामदेनी, निवासी मछरिया बसंत भारती, थाना तुर्कपट्टी
मु0अ0सं0 733/2025 से संबंधित अभियुक्त—
रामप्रवेश यादव पुत्र सुग्रीव यादव, निवासी सेन्दुरिया बुजुर्ग, थाना पटहेरवा
प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता, निवासी सेन्दुरिया बुजुर्ग, थाना पटहेरवा
सितारे पुत्र रामरक्षा, निवासी अर्जुन डुमरी लक्ष्मीपुर, थाना कोतवाली हाटा
अनुपम कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद, निवासी रामपुर बुजुर्ग, थाना रामकोला
गुड्डू तिवारी पुत्र उपेन्द्र तिवारी, निवासी धर्मपुर बुजुर्ग, थाना रविंद्र नगर धूस
बरामदगी का विवरण
34 पशु (20 भैंस, 14 पाड़ा/पाड़ी)
08 पिकअप वाहन
UP 57 BT 0795
UP 57 BT 3837
UP 32 FN 3457
UP 52 F 8427
UP 41 T 5341
UP 57 AT 0973
UP 57 BT 0961
UP 57 AT 5892
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान, थाना कोतवाली हाटा
उप निरीक्षक सुमित कुमार
उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह यादव
हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव
हेड कांस्टेबल प्रेमचंद यादव
कांस्टेबल नवनीत सिंह
कांस्टेबल चंद्रमा बिंद
कांस्टेबल देवेश राय
पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पशु तस्करी जैसे अपराधों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट : के. एन. साहनी