पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय ने लिया माननीय रमापति राम त्रिपाठी से आशीर्वाद

पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय ने लिया माननीय रमापति राम त्रिपाठी से आशीर्वाद

कसया (कुशीनगर)।
पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय उर्फ़ ‘गुड्डू पाण्डेय’ को आज दोपहर कुशीनगर जनपद के कसया स्थित पाण्डेय कोठी में माननीय रमापति राम त्रिपाठी जी से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह शिष्टाचार मुलाकात अत्यंत आत्मीय वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर देर तक गोपनीय चर्चाएं चलीं।
मुलाकात के दौरान क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, जनसमस्याओं और सामाजिक दायित्वों को लेकर गंभीर विमर्श हुआ। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई यह बातचीत आने वाले समय में महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत देने वाली मानी जा रही है।
पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय का सामाजिक और पारिवारिक इतिहास जनसेवा से जुड़ा रहा है। उनके परिवार की परंपरा रही है कि समाज से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान और सहयोग मिले। कहा जाता है कि इस परिवार से आज तक कोई भी निराश नहीं लौटा है। स्वर्गीय राजमंगल पाण्डेय जी की प्रेरणा से राजेश पाण्डेय समाज के लिए कुछ ठोस और सकारात्मक करने के संकल्प के साथ निरंतर सक्रिय हैं।
स्थानीय जनमानस में इस मुलाकात को लेकर विशेष चर्चा है और इसे क्षेत्रीय राजनीति एवं सामाजिक गतिविधियों की दिशा तय करने वाला संकेत माना जा रहा है।

रिपोर्ट : के. एन. साहनी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने