कुशीनगर में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त पहलथाना कसया व थाना रबिन्द्र नगर की गोष्ठियों से लोकप्रिय हुए साइबर अपराध प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त


कुशीनगर में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त पहल
थाना कसया व थाना रबिन्द्र नगर की गोष्ठियों से लोकप्रिय हुए साइबर अपराध प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे “साइबर जागरूकता अभियान” के तहत जिलेभर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना चौराखास क्षेत्र स्थित एस.टी.एन.टी. इंस्टिट्यूट में साइबर सेल टीम द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में साइबर अपराध प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त एवं उनकी टीम ने छात्राओं को इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम/डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डिजिटल वॉलेट फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, ओएलएक्स ठगी, बारकोड फ्रॉड, हनी ट्रैप, सिम स्वैपिंग, बायोमेट्रिक फ्रॉड, फोन कॉल के जरिए ठगी तथा ऑनलाइन खरीद-बिक्री से जुड़े अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व थाना कसया और थाना रबिन्द्र नगर में आयोजित साइबर जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से भी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पन्त ने आमजन को सरल भाषा में साइबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें सतर्क किया था। उनकी सहज कार्यशैली, स्पष्ट संवाद और पीड़ितों को त्वरित मार्गदर्शन देने की वजह से वे आम जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। लोग अब साइबर ठगी की स्थिति में सीधे साइबर हेल्पलाइन और पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

गोष्ठी के दौरान भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर अपराध पोर्टल www.cybercrime.gov.in के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज कराई जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में आगे भी विद्यालयों, कॉलेजों, बाजारों और ग्राम स्तर पर इस तरह की जागरूकता गोष्ठियां आयोजित की जाती रहेंगी, जिससे साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्ट : के. एन. साहनी, कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने