शरद भारती बने कुशीनगर पर्यटक थानाध्यक्ष


कुशीनगर की अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाली बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली पर स्थित थाना पर्यटक की कमान अब सब इंस्पेक्टर शरद भारती को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उन्हें नई तैनाती देते हुए थाना पर्यटक का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।।    पर्यटक थानाध्यक्ष शरद भारती 

शरद भारती इससे पूर्व सर्विलांस सेल प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह 2014 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और मूल रूप से जनपद मऊ के निवासी हैं। विभाग में उनकी पहचान एक ईमानदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में रही है। इससे पहले वह जिला मुख्यालय स्थित थाना रबिंद्र नगर में भी थानाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं।
नवीन तैनाती के बाद शरद भारती ने कहा कि
“जहां भी मुझे जिम्मेदारी सौंपी जाती है, वहां नियमों के तहत पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसका निर्वहन करता हूं।”
उन्होंने बताया कि थाना पर्यटक क्षेत्र में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी पर्यटक के भटक जाने या परेशानी में पड़ने की स्थिति में उन्हें सही मार्गदर्शन, तत्काल सहायता उपलब्ध कराते हुए उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाना पुलिस की जिम्मेदारी है, जिसे पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाया जाएगा।
स्थानीय लोगों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि शरद भारती के नेतृत्व में थाना पर्यटक की कार्यप्रणाली और अधिक सुदृढ़, संवेदनशील और पर्यटक-मैत्रीपूर्ण होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने