कोल्ड मौसम को देखते हुए सहोदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का समय बदला
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सहोदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय के समय में परिवर्तन किया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब स्कूल का संचालन प्रातः 9:15 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया जाएगा।
कुशीनगर।
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सहोदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय के समय में परिवर्तन किया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब स्कूल का संचालन प्रातः 9:15 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड के कारण बच्चों को होने वाली असुविधा से बचाने के उद्देश्य से यह परिवर्तन अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे नए समय के अनुसार अपने बच्चों को विद्यालय भेजें तथा ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ बरतें।
उल्लेखनीय है कि सहोदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सैंडी खुर्द, जानकीनगर, जनपद कुशीनगर में स्थित है।
रिपोर्ट : के एन साहनी