औचक निरीक्षण में बंद मिला धान क्रय केंद्र, एसडीएम कसया ने जताई सख्त नाराजगी

औचक निरीक्षण में बंद मिला धान क्रय केंद्र, एसडीएम कसया ने जताई सख्त नाराजगी

कसया (कुशीनगर)। कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसवा धोकरहा स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (PCF) धान क्रय केंद्र का एसडीएम कसया डॉक्टर संतराज सिंह बघेल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोपहर 1:35 बजे जब एसडीएम मौके पर पहुंचे तो धान क्रय केंद्र बंद पाया गया। इतना ही नहीं, केंद्र के सचिव जितेंद्र राय भी मौके से अनुपस्थित मिले।

धान क्रय केंद्र किसानों की सुविधा के लिए खोले गए हैं, ताकि उन्हें अपनी उपज सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने का पूरा लाभ मिल सके। किसान उम्मीद लेकर क्रय केंद्र पहुंचते हैं कि उन्हें सही दाम और त्वरित भुगतान मिलेगा। लेकिन सिसवा धोकरहा स्थित इस क्रय केंद्र की स्थिति देखकर साफ हो गया कि व्यवस्थाएं कागजों तक ही सीमित हैं।

एसडीएम कसया डॉक्टर संतराज सिंह बघेल ने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति घोर लापरवाही को दर्शाती है या फिर केंद्र प्रभारी द्वारा जानबूझकर की जा रही मनमानी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों की कलई अब खुल चुकी है

एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायतें सामने आईं तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को समय पर सुविधा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रिपोर्ट : के एन साहनी
कसया, कुशीनगर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने