कड़ाके की ठंड के बावजूद तहसील दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़

कड़ाके की ठंड के बावजूद तहसील दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़

एडीएम–एएसपी का सख्त संदेश : लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कसया, कुशीनगर।
भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद कसया तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 46  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें राजस्व के दो मामले का निस्तारण कराया गया इस संबंध मे संबंधित अधिकारियों द्वारा पंजीकृत कर निस्तारण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। दूर-दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे पीड़ितों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आमजन को आज भी तहसील दिवस से त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी न्याय की अपेक्षा बनी हुई है।
प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण जनसुनवाई कार्यक्रम तहसील स्तर पर आम जनता की समस्याओं के तत्काल, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। तहसील दिवस के दौरान राजस्व, विकास, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एक मंच पर उपस्थित रहकर फरियादियों की शिकायतें सुनते हैं और उनके समाधान की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं।
तहसील दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वैभव मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा की विशेष उपस्थिति ने प्रशासनिक सख्ती और गंभीरता को और अधिक प्रभावी बनाया।
जनसुनवाई को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि तहसील दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के वास्तविक समाधान का मंच है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमों और न्याय के आधार पर समयबद्ध ढंग से किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय या टालमटोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार धर्मबीर सिंह, नायब तहसीलदार संदीप यादव, खंड विकास अधिकारी फाजिलनगर, क्षेत्रीय वनाधिकारी कुशीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही तहसील कसया में तैनात समस्त कानूनगो एवं लेखपाल भी मौजूद रहे।
तहसील दिवस के समापन पर एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण हर हाल में गुण-दोष के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने